दुर्ग विकासखंड के ग्राम अंजोरा ख के ग्रामीणों ने गांव के तालाब में हो रहे अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की है।
उक्त मामले पर अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने संबंधित को जांच कर कारवाई के निर्देश दिए है।
शिकायत में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि मनरेगा के तहत हुए तालाब गहरीकरण से पार के मिट्टी को खनन माफिया द्वारा सरपंच सचिव से मिलीभगत से खनन कर निजी उपयोग के लिए खरीदी बिक्री किया जा रहा है।
इस मामले पर सरपंच और सचिव की संलिप्तता के मद्देनजर उन पर भी कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने की है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में विशेष रूप से ठाकुर तालाब के भीतर अवैध खनन कर अप्रैल से जुलाई 2023 तक हजारों ट्रक मिट्टी को खनन कर 2000 रुपए ट्रिप में बेचने का भी उल्लेख किया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से लालचंद साहू, हेमंत देशमुख, ममता सारथी,रामेश्वरी चौहान, ममता साहू, कौशल देशमुख, मुकेश साहू, संतोष सारथी, निर्मला साहू, हीरामन निषाद, कीर्तन मेश्राम, सुखदेव यादव आदि शामिल रहे।