प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा लोकसभा प्रभारी मनप्रीत सिंह , नरेंद्र वर्मा व् ज़िला अध्यक्ष जयंत देशमुख के निर्देशानुसार पंचायत चलो वार्ड चलो अभियान के तहत पर्चा अभियान के तहत ग्राम रसमड़ा में ब्लॉक युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत देशमुख के नेतृत्व में मुहिम चलाया गया जिसमें प्रमुख रूप से ज़िला पंचायत सभापति लक्ष्मी साहू उपस्थित रही।
युवा कांग्रेस द्वारा आज रविवार को रसमड़ा के हाट बाजार मे लोगों से भाजपा सरकार के झूठे वादों को गिनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान आम जन को पर्चा के माध्यम से भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा देकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने अपील की गई व् भाजपा के झूठ का पर्दाफ़ाश किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा उपाध्यक्ष अजय ठाकुर महासचिव पुकेश्वर साहू ,बालकिशन निषाद ,मल्लेश निषाद ,वीरू पारकर ,विकास रावत ,कृष ठाकुर ,तोरण ठाकुर ,रवि ठाकुर, पुनीत ठाकुर, तोरण निषाद रमेश निर्मलकर, निलेश्वरी निर्मलकर, क्षमा ठाकुर ,उषा निषाद राजेश्वरी देवांगन, सहित सम्मानित कांग्रेस पदाधिकारिगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।