रायपुर. प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. हवा की दिशा बदल रही है. इसके चलते मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में सार्थक वृद्धि की संभावना है.
अभी उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते सुबह-सुबह और रात के वक्त ठंड महसूस हो रही है. शनिवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं नारायणपुर में सबसे न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें कुछ दिनों से रायपुर में सुबह-सुबह और रात के समय ठंड लगने लगी है. वहीं धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आ रही है. जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.