महासमुन्द। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के मतदाता जागरूकता एवं प्रशिक्षण के लिए उपयोग में लाए गए मशीनों के वीवीपैट पेपर स्लिप का श्रेडिंग मशीन के द्वारा नष्ट किए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।
जिसमें विधानसभा क्षेत्र सरायपाली-39 के लिए जुगल किशोर पटेल अतिरिक्त तहसीलदार सरायपाली, बसना-40 के लिए अभिषेक अग्रवाल नायब तहसीलदार बसना, खल्लारी-41 श्री हरिशकांत ध्रुव नायब तहसीलदार बागबाहरा एवं विधानसभा क्षेत्र महासमुंद-42 के लिए श्रीधर पण्डा नायब तहसीलदार महासमुंद नोडल अधिकारी होंगे।