जांजगीर-चाम्पा, 9 नवम्बर । पामगढ़ के मुख्यमार्ग में
कांग्रेस कार्यालय के सामने सड़क किनारे खड़ी कांग्रेस प्रत्याशी की कार को सामने से हाइवा ने टक्कर मार दी. राहत की बात रही कि जब घटना हुई, तब कार में कोई सवार नहीं था. कार से उतरकर कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश समेत अन्य लोग आगे बढ़े ही थे कि विपरीत
दिशा शिवरीनारायण की ओर से आ रहे हाइवा ने
कार को सामने से टक्कर मार दी.
घटना को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा है कि यह साजिश है. शराब के नशे में ड्राइवर धुत्त था. पुलिस ने
आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश, क्षेत्र से जनसम्पर्क कर पामगढ़ के कांग्रेस कार्यालय पहुंची और कार से उतरकर आगे बढ़ी, वैसे ही सामने से विपरीत दिशा में आकर हाइवा ने कार को टक्कर मार दी. इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने सवाल उठाया है.