“दीपदान कर शत-प्रतिशत मतदान करने की ली शपथ
जांजगीर-चांपा 9 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भीमा तालाब में 1111 दीप प्रज्वलित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने मतदान दिवस के दिन स्वतंत्रता निर्भीक स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करने नागरिकों को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर युवा मतदाताओं को जो पहली बार मतदान करेंगे उन्हे ऐपिक कार्ड का भी वितरण किया गया। साथ ही 80+, दिव्यांग, युवा एवं महिला मतदाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खूंटे, एसडीएम जांजगीर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, एसडीएम चांपा श्री निरनिधि नंदेहा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री चंदन शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल, सहायक जिला स्विप नोडल अधिकारी प्रोफेसर व्ही.के. पटेल, डॉ ईश्वरी सूर्यवंशी सहित संबंधित अधिकारी, हसदेव के हीरो उपस्थित थे