रिसाली निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध प्लाटिंग करने वालों की खैर नहीं,
MR रोड कैंसिल होने के पश्चात बिना अप्रूव्ड ले-आउट के माध्यम से अवैध प्लाटिंग व EWS में अवैध कब्जा कर,अवैध प्लाटिंग पर पार्षद मनीष यादव ने की कार्रवाई की मांग
लगातार बढ़ रहा अवैध प्लाटिंग का सिलसिला
रिसाली में प्लाटिंग का काम काफी समय से चल रहा है। जैसे-जैसे समय गुजर रहा है वैसे-वैसे काॅलोनी डेवलप करने के नाम पर प्लाटिंग की जा रही है। प्लाटिंग करने वाले अपने मुनाफे को ध्यान में रखते है,और लोगों को अवैध तरीके से भूमि बेच देते है। जिससे बाद में प्लाट खरीदने वालों को परेशानी होती है।
आशीष नगर पार्षद मनीष यादव के द्वारा दूसरी बार भू-माफिया के खिलाफ फिर से प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई,जिसके तहत भू-स्वामियों को अवैध प्लाटिंग के लिए नोटिस भी जारी किया गया है।पार्षद ने लोगों को होने वाले परेशानियों को देखते हुए अवैध कालोनियों का निर्माण करने वाले व अवैध तरीके से प्लाटिंग करने वालों को नोटिस दिया है। कई बार अवैध प्लाटिंग के चक्कर में पड़कर लोगों को परेशानी होती है।
वर्तमान में अवैध तरीके से हुए रजिस्ट्री को भी रोकने व निरस्त कर उस खसरे में प्लाटिंग बंद करवाने वार्ड वासियों के साथ रिसाली निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया गया,जिस पर उन्हें आयुक्त के द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।