महतारी वंदन योजना के आवेदन की आज अंतिम तारीख थी। आज भी आवेदन जमा करने वालों की कमी नहीं थी। सरकार ने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए पूरा वेबसाइट तैयार किया है। लेकिन आज दिन भर ऑनलाइन करने में लोगों के पसीने छूट गए। वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन लिया ही नहीं। पंचायत स्तर में भी कई ऑफलाइन आवेदन आए निगम नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्र में भी फॉर्म भरने की अंतिम दिन में आवेदन ऑफलाइन तरीके से जमा किए गए। लेकिन महिलाओं के मन में संशय है कि उनका आवेदन स्वीकार होगा या नहीं।
निगम क्षेत्र में जॉइंट अकाउंट नहीं किए गए स्वीकार
प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ निगम क्षेत्र अंतर्गत महिलाओं के संयुक्त खातों को स्वीकार किया गया उन्हें सिंगल अकाउंट मांगा गया है। कई महिलाएं इस मामले में भी संशय में है। तो वहीं हजारों फॉर्म लेकर विभागीय कर्मचारी बैठे हैं ऑनलाइन का हिसाब किताब नहीं है। इस योजना के तहत महिलाओं को 12000 देने से पहले सरकार के ही 12 बज गए हैं।
मोदी की गारंटी की वेबसाइट ही फेल
छत्तीसगढ़ में जिस महतारी वंदन योजना को ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह रखा गया और उसके बहाने चुनाव भी भाजपा ने जीता और सरकार बनाई उसे योजना के लिए बनाए गए वेबसाइट अंतिम दिन खुला ही नहीं।
ऐसा भी हुआ कि डिजिटल योजना की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार अपने एक योजना की वेबसाइट को संभाल नहीं पाई। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के आवेदन के सुनामी को महिला बाल विकास विभाग की वेबसाइट झेल ही नहीं पाई। इन योजनाओं को छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी का नाम दिया जा रहा है मानो या ना मानो ऐसा लग रहा है कि मोदी की गारंटी की वेबसाइट फेल हो गई। और भी वक्त दिया जाना चाहिए था या वेबसाइट को सही किया जाना चाहिए था।
कई फॉर्म ऑनलाइन नहीं हुए हैं उनका क्या होगा इतना ही नहीं महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एन वक्त में हड़ताल पर चली गई।