जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक साथ 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नक्सली आगजनी घटनाओं में शामिल थे।
दंतेवाड़ा । जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक साथ 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नक्सली आगजनी घटनाओं में शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर की रात्रि में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 230 वीं बटालियन के जवान संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान जवानों को दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सरहदी क्षेत्र हुर्रेपाल और बेचापाल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी-कामालूर एलओएस कमांडर सोनू ओयाम के साथ करीब 20-25 नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना मिली। इसके बाद जवानों की टीम ग्राम बेचपाल, हुर्रेपाल एवं गहनार की ओर रवाना हुई। पुलिस पार्टी को देखकर कुछ व्यक्ति भागने व छिपने लगे। पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर दस नक्सलियों को पकड़ा गया। ये सभी 23 नवंबर को भांसी में निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगा दी थी। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
जवानों ने इन नक्सलियों को गिरफ्तार
पकड़े गए नक्सलियों में मोती ओयाम निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर बीजापुर (बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य), कारू कड़ती निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य), छोटू हेमला निवासी बेचापाल गांडूकलपारा थाना मिरतुर बीजापुर (बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य), राजेष कड़ती निवासी बेचापाल स्कूलपारा थाना मिरतुर बीजापुर( बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य), सोमारू ओयाम निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य), सुनिल माड़वी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमांडर), माड़का लेकाम हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य), आयतु उर्फ सूपा हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य), कोया हेमला हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य), बचलू मड़काम हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य) शामिल है।