Gulab
दुर्ग ग्रामीण के ग्राम हनोदा में परम पूज्यनीय बाबा घासीदास के 267 वी जयंती कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मंडई मेला एवं सांस्कृतिक आयोजन किया गया इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर ने बाबा के जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा आपके गांव से मुझे जो एकतरफा प्यार,आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा, जिसका कर्ज मैं जीवन में नही चुका पाऊंगा। ग्राम के विकास के आवश्यकता अनुरूप कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा आगे उन्होंने कहा कि बाबा जी ने सत्यवचन, सत्यकर्म के रास्ते में चलने से जीवन जरूर सफल होता है। जो बाबा के बताए रास्ते में चल रहे हैं वे आज नई गाथा लिख रहे हैं। बाबा जी ने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर एक माले में हम सभी को पिरोया है।
ग्राम सरपंच तेजराम चंदेल ने स्वागत भाषण में कहा कि बाबा के संदेशों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही वहीं आज के युवाओं को गलत रास्ते में ना जाए उसे रोकने के लिए पालकों को ध्यान रखने कहा । पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे ने भी शुभकामनाएं संदेश प्रेषित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमडी महिलकर ने सतनामी समाज के उदय पर प्रकाश डाला।
वहीं उक्त कार्यक्रम में गांव के दाऊ लोकेश चंद्राकर ने बाबा के नाम शानदार गीत प्रस्तुति किया।
उक्त कार्यक्रम रामखिलावन खुटेल, हीराराम दिवाकर, भाजपा उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते वर्मा, सोनू राजपूत सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।