
छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरनलाल साहू ने बताया की दुर्ग जिला में देशी एवं विदेशी शराब भट्टी में सभी संचालित अहाता सेंटर मे सरकार द्वारा प्रतिबंध डिस्पोजल एवं पानी पाऊच को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है चुकी नियम के अनुसार डिस्पोजल एवं पानी पाउच न बेचने की हिदायत दी गई है एवं आबकारी विभाग के द्वारा जारी (प्ररुप नियम 3(ख) एफ,एल(ख)-कम्पोजिट अहाता)के नियम क्रमाक 6(क) मे साफ साफ दर्शाया गया है कि पर्यावरण एवं साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधत डिस्पोजल एवं पानी पाऊच का उपयोग प्रतिबंध रहेगा नियमो का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द किया जाएगा लेकिन नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए अधिकारियों की मिली भगत से यह कार्य धड़ले से चालू है आबकारी अधिकारी, खाद्य विभाग ,नगर निगम सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है अधिकारियों की मिली भगत से जिसमें गंजपारा ,जामगांव ,जामगांव पोटिया रोड दुर्ग, नंदकट्टी,भिलाई 3,टी टी नगर भिलाई,तितुरड़ीह,अहिवारा,सुपेला,रिसाली भिलाई,पुरेना,पोटिया रोड दुर्ग,नंदकट्टी,कोहका भिलाई,दादर चरोदा,नंदनी रोड केम्प 1 भिलाई,भिलाई 3 असोगा,बसत बिहार भिलाई,अंजोरा,सुपेला,चरोदा, मड़ौदा, दुर्ग कातूलबोर्ड, सिविल सेंटर भिलाई, धमधा,उतई,जेवरा सिरसा,अण्डा, एसीसी चौक जामुल,कुगदा कुम्हरी,उरला रोड दुर्ग,नयापारा दुर्ग आदि जगह पर नियमो को ताक पर रखकर प्रतिबंधित पानी पाऊच और डिस्पोजल बेचा जा रहा है उक्त नेताओं ने बताया कि कई पानी पाउच में डेट आफ पैकेजिंग और उपयोग करने की तारीख ही नहीं लिखी गई है
अतः छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच एवं अजीत जोगी युवा मोर्चा माँग करती है जितने भी अहाता सेंटर है उसकी जांच कर लाइसेंस रद्द करें एवं जो अधिकारी लोग शामिल है उन पर कार्रवाई करें ताकि आम जनता का विश्वास बना रहे
कार्रवाई न होने पर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच एवं अजित जोगी युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य है
जिसकी जवाब देही शासन प्रसाशन की रहेगी