रायपुर. छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. ईडी ने गुरुवार को भिलाई में ड्राइवर असीम को होटल ट्राइटन से गिरफ्तार किया था. कार्रवाई के दौरान ईडी ने 5.39 करोड़ नगदी जब्त की थी. साथ ही घर से कुछ जरूरी दस्तावेज, बैंक पासबुक सहित अन्य सामान जब्त किया था.
कार्रवाई के दौरान ईडी ने असीम के पास 15.59 करोड़ के बैंक बैलेंस होने का पता लगाया था, जिसके बाद उसके बैंक बैलेंस को फ्रीज किया. फिलहाल आज आरोपी असीम उर्फ बप्पा दास को रायपुर कोर्ट में पेश कर 10 दिनों की रिमांड पर लिया है. ईडी आरोपी से पूछताछ कर रही है.