जिला के किसान नेता ढालेश साहू ने अवैध प्लाटिंग करने वालों व उन्हें संरक्षण देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संभाग आयुक्त दुर्ग से शिकायत की है।
शिकायत पत्र में ढालेश साहू ने कहा है कि पिछले दो साल से जिला प्रशासन अवैध प्लाटिंग के नाम पर खानापुर्ती कर रहा है व छोटी मोटी कार्यवाही कर राजनितिक रसुख रखने वालों लोगों से सांठ गांठ कर मोटी रकम वसुल रहा है। सुनने में आया है प्रशासनिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि कुछ राजस्व अधिकारी, राजस्व निरिक्षक, पटवारी पाटनरशिप में अवैध प्लाटिंग को अंजाम दे रहे है और प्रशासन को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे है।
विदित हो कि खसरा क्रमांक 118/4 जिसका रकबा 0.0854 है, 118/30 जिसका रकबा 0.0642, 118/31 जिसका रकबा 0.0798, 118/32 जिसका रकबा 0.0781 हेक्टयर है। जो कि पोटियाकला कसारीडीह राजस्व निरिक्षक मंडल तहसील दुर्ग में स्थित है। उक्त रकबे पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया गया है जिसपर तत्काल कार्यवाही कर के रजिस्ट्री शुन्य करवाने की मांग की गई है।
उक्त अवैध प्लाटिंग करने वाले व्यक्ति स्वंय का प्रशासनिक व राजनैतिक रसुख बता कर यह कार्य संचालित कर रहा है जिसमें दुर्ग SDM मुकेश रावटे की भूमिका भी संदिग्ध है। अतः शीघ्र कार्यवाही हेतु आपसे निवेदन है व उक्त सभी रजिस्ट्री के प्रमाणीकरण पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाये यह भी मांग ज्ञापन में किया गया है।