थोक बाजार में अंडा 585 रुपये सैकड़ा और चिल्हर में सात रुपये प्रति नग पहुंच गया है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि ठंड में अंडे की मांग में बढ़ोतरी होती है।
रायपुर । ठंड बढ़ने के साथ ही अब अंडे के भाव भी बढ़ने लगे हैं। माहभर में ही थोक बाजार में अंडा 70 रुपये प्रति सैकड़ा और चिल्हर में एक रुपये प्रति नग महंगा हो गया है। शनिवार को थोक बाजार में अंडा 585 रुपये सैकड़ा और चिल्हर में सात रुपये प्रति नग पहुंच गया है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि ठंड में अंडे की मांग में बढ़ोतरी होती है।मांग में आई तेजी से ही कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मांग की तुलना में अभी उत्पादन कम है तथा थोड़ी शार्टेज भी बनी हुई है। इसके चलते ही कीमतों में तेजी आ रही है। पिछले वर्ष की तुलना में भी अंडे की कीमतों में करीब 10 फीसद की तेजी आ गई है।