दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम के कार्यालय में इस बार फिर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्षद विनय नेताम ने सरकारी छुट्टी के दिन निगम कार्यालय में स्थापित आधार केंद्र में घुसकर आधार किट, प्रिंटर, मॉनिटर बायोमेट्रिक मशीन और स्कैनर मशीन को छत विक्षत कर दिया। जिसकी लागत लगभग पौने दो लाख रुपए बताई जा रही है।
शिकायतकर्ता आधार ऑपरेटर अमरदीप कुमार साव के द्वारा थाना नेवई में शिकायत की गई है जहां उन्होंने बताया कि सुबह 10:30 बजे यह सूचना उन्हें मिली कि कांग्रेस पार्षद विनय नेताम बलपूर्वक कार्यालय में प्रवेश कर सुरक्षित रखे गए मशीनों को जमीन से पटककर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें चश्मदीदों के नाम भी दर्ज कराए गए हैं। आधार ऑपरेटर अमरदीप साव ने उल्लेख किया है कि उनके साथ कोई वाद विवाद नहीं है उसके बावजूद उन्होंने मेरे साथ शासकीय संपत्तियों को अवकाश अवधि में आकर सीधे-सीधे तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया है उन्होंने सामान का मुआवजा भी संबंधित से उपलब्ध कराने का आग्रह थाना प्रभारी से किया है। उक्त शिकायत की प्रतिलिपि नगर निगम रिसाली के आयुक्त मोनिका वर्मा को भी भेज दी गई है।
विपक्ष के पार्षद धर्मेंद्र भगत ने वीडियो जारी कर इसे गैरकानूनी बताया है और तंज कसा है कि रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया।