गुलाब देशमुख @ दुर्ग

चुनाव आचार संहिता को लगभग 48 घंटे बीत चुके हैं इस बीच भिलाई में हाथापाई की घटना भी सामने आई है। भिलाई निगम प्रशासन पर बैनर पोस्टर हटाने और वॉल पेंटिंग को मिटाने में भेदभाव का आरोप भी लगा है।
ताजा मामला दुर्ग ग्रामीण से जुड़ा हुआ है जहां ग्रामीण इलाकों में अभी भी शिलालेख, वॉल पेंटिंग, वॉल पोस्टर और लोक निर्माण विभाग के बोर्ड आदि पर चिपके नेताओं के फोटो को ढकने में कोताही बरती जा रही है।
राज्य में वैसे तो राज्यपाल का शासन लगा है चुनाव आयोग के निर्देशों पर अधिकारियों को काम करना है, लेकिन 5 साल तक जिन नेताओं के इर्द-गिर्द रहकर या उनके आदेशों को मानकर काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी अपने आकाओं की गुलामी से अभी तक बाहर नहीं आए हैं।शायद चुनाव आयोग के अधिनियमों एवं संविधानों का परिपालन इस वजह से भी नहीं कर पा रहे हैं।

ग्राम अंडा के अटल चौक से सटे ग्राम चिंगरी का सड़क बना जरूर नहीं है लेकिन बड़ा सा बोर्ड जरूर लगा है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू जो क्षेत्र के विधायक भी हैं उनका फोटो लगा हुआ है।
आपको बता दे की वहीं पर यात्री प्रतीक्षालय है जहां चिपके हुए बोर्ड के फोटो को ढक दिया गया है लेकिन वहीं से सटे बोर्ड पर नेताओं के फोटो को नहीं ढका गया।

शायद दुर्ग कलेक्टर अपने फार्म में नहीं है जिसके वजह से क्षेत्र में घनघोर आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। 48 घंटे बीतने के बावजूद ग्राम कोड़ीया(हनोदा ) में सड़क किनारे मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री का ही फोटो लगा हुआ है वही वॉल पेंटिंग को भी नहीं मिटाया जा सका है। आज सुबह 11:00 बजे तक ताजा जानकारी अनुसार रिसाली नगर निगम क्षेत्र में शीतला कल्याणी मंदिर जाने वाले मार्ग में वार्ड नंबर 7 क्षेत्र में भी कई बैनर, पोस्टर वॉल पेंटिंग नहीं ढके जा सके हैं।
