Gyanvapi ASI Report: मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वह मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। इसलिए अभी रिपोर्ट गोपनीय ही रखी जाए।
एजेंसी, वाराणसी। ज्ञानवापी केस में गुरुवार को अहम फैसला आ सकता है। वाराणसी की जिला अदालत इस बात पर अपना फैसला सुनाएगी कि पिछले दिनों पेश ASI की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी या नहीं।
कोर्ट के आदेश पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने विवादित परिसर का सर्वे किया था और पिछले दिनों 1500 पेज की रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में कोर्ट में पेश की गई थी। बताया जा रहा है कि इसमें 250 साक्ष्य सौंपे गए हैं।
हिंदू पक्ष ने मांग की है कि सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, ताकि सभी को इसमें लिखी बातों का पता चल सके। वहीं मुस्लिम पक्ष रिपोर्ट सार्वजनिक करने के खिलाफ है।
मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वह मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। इसलिए अभी रिपोर्ट गोपनीय ही रखी जाए।इस बीच, पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी मुस्लिम पक्ष से जुड़ी पांच याचिकाओं पर सुनवाई हुई थी। हाई कोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज करते हुए वाराणसी जिला अदालत को आदेश दिया कि ज्ञानवापी से जुड़ी सभी याचिकाओं का निराकरण कर 6 माह में फैसला सुनाया जाए।