Dhaara News

Top News LIVE Today: सांसदों के निलंबन पर विपक्ष ने निकाला मार्च, पढ़िए दिग्गज नेताओं ने क्या कहा

मिमिक्री कांड में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के साथ ही राहुल गांधी भी आरोपी हैं, जो शर्मनाक घटना का वीडियो बना रहे थे।

नई दिल्ली। सदन में हंगामा करने वाले सांसदों के निलंबन और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने का मामला लगातार चर्चा में है। इसके कारण संसद की कार्यवाही बाधित हुई है। आज भी इन दोनों मुद्दों पर संसद में और संसद के बाहर हंगामा हो रहा है।

Mimicry Case Vs MPs Suspension: Latest Updatesसंसद के दोनों सदनों से अब तक विपक्ष के 143 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। इसके खिलाफ विपक्ष आज भी प्रदर्शन कर रहा है। सबसे पहले विपक्ष के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस में जमा हुए। बैठक हुई। विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा बनेगी। इसके बाद संसद के विजय चौक तक मार्च निकाला गया। इस पैदल मार्च में सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।

संसद के अंदर लोग घुस गए, उस पर सरकार चुप है। लेकिन जो संसद के बाहर हुआ (उपराष्ट्रपति की मिमिक्री), उस पर कार्यवाही की जा रही है। यह गलत है। – शरद पवार (NCP)मिमिक्री मामले को जानबूझकर जाति का रंग दिया गया। संसद की सुरक्षा में चूक पर सरकार सदन के अंदर क्यों बयान नहीं दे रही है। मोदी सरकार ने अहंकार में आकर विपक्षी सांसदों को बाहर निकाला है। – अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस)

वहीं मिमिक्री कांड में भाजपा ने आज देशभर में व्यापक प्रदर्शन करने का फैसला किया है। मिमिक्री कांड में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के साथ ही राहुल गांधी भी आरोपी हैं, जो शर्मनाक घटना का वीडियो बना रहे थे।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग