गुलाब @ दुर्ग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस, बीजेपी ने कुछ जगहों को छोड़कर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। तो वही छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय पार्टियों ने भी दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को धूल चटाने कमर कस ली है।
इसी कड़ी में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की पार्टी ने भी ग्राम जंजगीरी में आमसभा की तैयारी कर ली है। अभी प्रत्याशी की फिलहाल घोषणा नहीं हुई है संभावना जताई जा रही है कि उसी दिन दुर्ग ग्रामीण सहित जिले के कई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान JCCJ (जोगी) की पार्टी कर सकती है।
जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी कल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र में हुंकार भरेंगे। ढालेश साहू उक्त कार्यक्रम के संयोजक हैं। ग्राम जंजगीरी में उनकी सभा 23 तारीख सोमवार को होने वाली है।
इस बीच दुर्ग ग्रामीण में त्रिकोणीय संघर्ष होने की पूरी संभावना प्रबल हो गई है।प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ललित चंद्राकर को मैदान में उतार चुकी है। इस बीच दुर्ग ग्रामीण के युवा किसान नेता ढालेश साहू के चुनाव लड़ने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने मुहर फिलहाल नहीं लगाया है, विधानसभा मीडिया प्रभारी मिथिलेश टंडन ने बताया कि ग्राम जंजगिरी में दोपहर 2:00 बजे 23 तारीख को अमित जोगी का आगमन है इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली गई है विधिवत अनुमति भी ले ली गई है। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ो जोगी समर्थक आम सभा में शामिल होंगे।इस मद्देनजर खबर है कि अमित जोगी का काफिला ग्राम निकुम भी पहुंच सकता है।
आपको बता दें कि किसान नेता ढालेश साहू अभी कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी जोगी कांग्रेस में कुछ दिन पहले ही शामिल हुए हैं। लेकिन चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने पार्टी के दिशा निर्देशों पर काम करने और मंच के माध्यम से क्षेत्रीय स्वाभिमान और किसानों, मजदूरों की समस्या को पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही है।