कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेन शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों/अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरदीबाजार नितिन उपाध्याय ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली कि व्यक्ति ग्राम जोरहाडबरी बलौदा मार्ग पर अग्रेजी शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया.
आरोपी विनोद कुमार बघेल पिता रामफल बघेल उम्र 40 वर्ष साकिन बुड़गहन थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा द्वारा जोरहाडबरी रोड किनारे अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री करते पकड़ा गया है, जिसके कब्जा से 96 पाव जिप्सी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 एमएल वाली शीषी में भरा कुल 17.280 लीटर शराब कीमती 1152 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 241/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।