खोमेंद्र @ बालोद
बीती रात को गुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिरचारी और सोहपुर में मवेशी तस्करी का बड़ा मामला सामने आया। जिसमें दो CG24 S 4356 और MP 34 BG 6307 ट्रकों में लगभग 85 मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र ले जाने की तैयारी थी। मामले में 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले को पकड़ने में सोहपुर बजरंग दल टीम सहित ग्रामीणों की अहम भूमिका रही। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिन्होंने तस्करों को ताक पर रखा और जैसे ही तस्करी की तैयारी होती रही, जैसे ही मवेशियों को गाड़ी में भरा गया वहां पर धावा बोला गया। रात तक काफी मशक्कत के साथ आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई। मवेशियों को इस तरह ठूस ठूस कर भरा गया था कि ट्रकों में 7 मवेशियों की मौत भी हो गई थी। बजरंग दल गौ सेवकों और ग्रामीणों ने पशु तस्करों को गुरुर पुलिस के हवाले किया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों को फिलहाल धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया। क्योंकि वे खाली ट्रक में सवार थे। लेकिन जिन ट्रकों में मवेशी भरे थे उनमें सवार दो लोग घटनास्थल से फरार हो गए थे। जिससे फिलहाल पशु तस्करी का मामला दर्ज नहीं हो पाया है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की छानबीन में जुटी है। गिरफ्तार संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपित स्थानीय क्षेत्र के भी रहने वाले हैं। तो कुछ महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ चल रही है। बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा लंपी वायरस को देखते हुए करही भदर में मवेशी बाजार में खरीदी बिक्री को बंद करवाया था इसके बावजूद कुछ लोग मवेशी बाजार की आड़ में पशुओं की तस्करी भी कर रहे हैं। जिसका एक मामला बीती रात को सामने आ गया। घटनास्थल पर सुबह पहुंचे विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री सतीश विश्वकर्मा बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन ग्रुप प्रखंड के संयोजक नीलांबर साहू अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद गुंडरदेही भारत साहू गुंडरदेही बजरंग दल संयोजक हिमांशु महोबिया वीरेंद्र साहू खंड संयोजक शुभ रा मिनी यादव खंड संयोजक महूद B और सभी बजरंग दल के बजरंगी उपस्थित थे।