बेमेतरा। जिला स्वीप नोडल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कमलेश मांडवी व सहायक नोडल एवं प्राचार्य आजीविका महाविद्यालय रोशन लाल वर्मा के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को आजीविका महाविद्यालय बेमेतरा, हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल मटका, और मिडिल स्कूल ताला की छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा आज ग्राम ताला ग्राम चोरभट्टी तथा ग्राम मटका में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
सभी ग्रामों में नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इनके द्वारा मतदान का महत्व समझाया गया। तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली तथा पेंटिंग के माध्यम से मतदान किए जाने के लिए संदेश दिया गया। जिनमें से उत्कृष्ट कल का प्रदर्शन करने वाले छात्र.छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम का समापन सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने परिवार के समस्त वयस्क सदस्यों को मतदान किए जाने के लिए प्रेरित करने की शपथ लेते हुए की गई।