गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति ग्राम जंजगिरी में कल मंडई,मेला का आयोजन होना है, इस आयोजन में सतनाम समाज द्वारा शाम 4 बजे ध्वजा रोहन,पूजा आरती के साथ परम पूज्य धर्म गुरु नसी साहेब बाबा भंडारपूरी द्वारा दीप प्रज्वलित किया जाएगा एवम् रात्रि कालीन कार्यक्रम 10बजे से लोक सिरजन डौंडीलोहारा का कार्यक्रम रखा गया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक श्री ललित चंद्राकर रहेंगे एवम् अध्यक्षता श्री चंद्रशेखर बंजारे करेंगे। ग्राम जंजगीरी सतनामी समाज से सदस्य राकेश बंजारे,नंदलाल चतुर्वेदी,संतलाल जांगड़े,जुगल जोशी,नंदकुमार मधुकर,धनेश टंडन व अन्य शामिल है।