गुलाब देशमुख @ दुर्ग
छत्तीसगढ़ के रायपुर में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं । ठीक इसी दिन छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन आनंद मानिकपुरी की पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म “सरई” रिलीज हो रही है।
जिसको देखने छत्तीसगढ़ के दर्शक बेताब हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन व यूट्यूबर आनंद मानिकपुरी के लाखों फॉलोअर्स हैं वही यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर्स भी है उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं शिक्षाप्रद, मनोरंजक और वर्तमान व्यवस्थाओं पर व्यंग्यात्मक वीडियो भी बनाते हैं।
उनकी पहली फिल्म सरई 7 जुलाई को एक साथ छत्तीसगढ़ में कई नामी थियेटर्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक, पटकथा व संवाद आनंद मानिकपुरी के हैं। फिल्म के ट्रेलर ही ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देख लिए हैं।
फिल्म में कई नए चेहरे हैं तो वही मिथुन नाम का करैक्टर भी इसमें शामिल है। फिल्म मेकर्स के मुताबिक यह पारिवारिक फिल्म होने के साथ-साथ कॉमेडी और हॉरर के साथ सस्पेंस से भी भरपूर है।
जिसके इंतजार में उनके दर्शक व फॉलोअर्स बैठे हैं।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा छत्तीसगढ़ में कैसे हिट होगा इसका भी कयास दर्शक लगा रहे हैं।
छतीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के साढ़े 4 साल से ज्यादा का समय पूर्ण हो चुका है अब चुनावी मौसम भी तैयार हो रहा है जिसके लिए भाजपाई एड़ी चोटी का जोर आजमा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जुबानी जंग में भाजपा से कहीं ज्यादा आगे रहते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का दौरे को हिट करने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।तो वहीं पहली बार फिल्म जगत में कदम रखने वाले आनंद मानिकपुरी कृत छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सरई’ मोदी के कार्यक्रम में भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं।