- पहले रसमड़ा अस्पताल में छत टपकती थी 61 लाख की लागत से निर्माण किया तब भी टपक रही
- रसमड़ा में नवनिर्मित अस्पताल की छत से टपक रहा पानी, मरीजों को परेशानी
दुर्ग जिले के ग्राम रसमड़ा में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया है। स्वास्थ केंद्र को बने महज 6 माह भी नहीं हुआ है मगर 61 लाख रुपए की लागत से बने नवीन अस्पताल की पोल खुल गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छत से बारिश के कारण 24 घंटे पानी टपक रहा है, जिससे मरीजों के साथ ही यहां के स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। ग्राम रसमड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रसव कराने वाला स्वास्थ्य केंद्र है जिसके कारण जिले में सुर्खियों में भी रहता है।
*घटिया निर्माण का जिम्मेदार कौन*
ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्रसव कराने वाला एक बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है पहले यहां छत टपकती थी जिसको देखते हुए 61 लाख से ज्यादा खर्च कर स्वास्थ्य केंद्र को नया बनाया गया है। उसके बावजूद इस तरीके से घटिया निर्माण किया गया है।
ऐसी स्थिति में अधिकारी एवं ठेकेदार की सांठगांठ का अंदाजा लगाया जा सकता है। लाखों की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अधिकारियों के द्वारा अनदेखी किया गया है,कहीं न कहीं ठेकेदार के ऊपर अधिकारियों का संरक्षण प्रतीत होता है। इसी वजह से उच्च अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई मानिटरिंग नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य किया है। इसे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी अपना भाग्य मान बैठे हैं । निर्माण कार्य का मटेरियल की गुणवत्ता बहुत घटिया क्वालिटी का होगा जिसके परिणाम स्वरूप नव निर्मित स्वास्थ केंद्र की छत से पानी टपक रहा है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है, अधिकारी भी आंख मूंदे बैठे है।
वीडियो लिंक