दुर्ग जिले के विकासखंड अंतर्गत चिंगरी में आज हो रहे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मुहिम हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के स्थानीय जनपद सभापति संचार संकर्म टिकेश्वरी देशमुख ही इस दौरान मौजूद रहे।
विदित हो कि भारत सरकार पूरे छत्तीसगढ़ में अभी मोदी की गारंटी और हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम जगह-जगह आयोजित कर रही है । केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक विकास की बात पहुंचाना है। वहीं लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा अपनी कहानी अपनी जुबानी के माध्यम से लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का उद्देश्य है।
क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन भी भाजपा से ही हैं इस दौरान वे किसी कारण से नहीं पहुंची।
तो वहीं सरपंच पुष्पा देशमुख सहित ग्रामीण जन ही उपस्थित हो पाए।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस गांव में भारतीय जनता पार्टी को ढाई सौ वोटो से बढ़त मिली थी जिसमें नव निर्वाचित विधायक ललित चंद्राकर विजय हुए थे उनका भी कहीं अन्यत्र स्थान पर होने के कारण वे नही पहुंच पाए। खबर लिखे जाने तक गांव के ही भाजपा के कोई स्थानीय बड़ा नेता नहीं पहुंचा।