- अन्नदाता के चेहरों पर मुस्कान सिर्फ भाजपा ही ला सकती है : विधायक ललित चंद्राकर
- धान का 917 रुपए बकाया राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विधायक ललित चंद्राकर ने किया धन्यवाद ज्ञापित
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पश्चात बंपर 145 लाख मैट्रिक टन लगभग धान की खरीदी गई एवं धान की बचत 917 रुपए प्रति क्विंटल बचत की राशि कुल 13000 करोड़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा जारी किए जाने पर उन्हें दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने धन्यवाद ज्ञपित किया है
इस पहल पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता भाइयों को खुशहाल करने के उद्देश्य को लेकर किसान अन्न योजना का क्रियान्वयन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा किया गया और हमारे प्रदेश में 145 लाख मैट्रिक टन लगभग धान की खरीदी की गई प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों से संभव हो पाया हमारी सरकार पूरी तरह से अन्नदाता भाइयों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार की विभिन्न जनहित कारी योजनाओं के माध्यम से उनका जीवन उत्थान किया जा रहा है 28 फरवरी के दिन किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के अन्नदाता भाइयों के खाते में ₹2000 की राशि जारी की गई
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, पीएम किसान मान धन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वर्तमान में अन्नदाता भाई इस योजना का लाभ उठा रहे हैं
किसान भाइयों को दिए गए बकाया धन की राशि जारी किए जाने पर मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूंl