छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं, इनमें से सबसे चर्चित रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है।
- सरगुजा से चिंतामणि महराज,
- रायगढ़ से राधेश्याम राठिया,
- जांजगीर-चाम्पा से कमलेश जांगड़े
- कोरबा से सरोज पांडेय,
- बिलासपुर से तोखन साहू,
- राजनांदगांव से संतोष पांडेय,
- दुर्ग से विजय बघेल,
- रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल,
- महासमुंद से रूपकुमारी चौधरी,
- बस्तर से महेश कश्यप
- कांकेर से भोजराज नाग ।
सरोज पांडे का नाम चौंकाने वाला है, मीडिया जगत में यह खबरें आ तो रही थी लेकिन यह दावेदारी दुर्ग के मतदाताओं के पल्ले नहीं पड़ रहा है। राजनीति के जानकर इसे भले ही सही गलत ठहराए लेकिन कोरबा में दुर्ग की राजनीति वाला जलवा और जादू देखने मिलने वाला है।