चुनावी माहौल में कुछ भी संभव है दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में एक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जल्द ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं।
उड़ती खबर है कि उक्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में कई आयोजन भी करवाएं हैं, और उसका लीड भी किया है। बताते हैं कि वह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में भी पदाधिकारी है लेकिन उन्हें कोई उचित सम्मान नहीं मिला, कांग्रेस पार्टी में उचित तवज्जो नहीं मिलने व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में बैठकों की सूचना नहीं मिलने की भी बातें सामने आ रही है। सैकड़ो की संख्या में उसके समर्थक भी नाराज चल रहे हैं पूरे 5 सालों में बताया जाता है एक भी काम नहीं हुए जिसके चलते चुनाव के एन मौके के पहले कांग्रेस पार्टी से सैकड़ो की संख्या में इस्तीफा देकर सूबे में भूचाल ला सकते हैं। बताया जाता है कि युवा कांग्रेस के चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उसे मना करवाया गया उसके बाद भी कांग्रेस संगठन में ब्लॉक सचिव से ऊपर कोई पद नहीं दिया गया। वे गृहमंत्री के भी कट्टर समर्थक माने जाते हैं। बहरहाल इसकी संभावनाओं पर मुहर नहीं लगी है।