राजधानी में नए वर्ष की पार्टी मनाकर घर लौटे एक युवा व्यवसायी 31 दिसंबर की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने घर के सीढ़ी में पानी के प्लास्टिक पाइप से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
रायपुर। राजधानी में नए वर्ष की पार्टी मनाकर घर लौटे एक युवा व्यवसायी 31 दिसंबर की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने घर के सीढ़ी में पानी के प्लास्टिक पाइप से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। स्वजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुशालपुर के रहने वाले व्यवसायी (28) नए साल की पार्टी करके देर रात घर लौटा था। इसी दौरान युवा व्यवसायी ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर सीढ़ी में पानी के प्लास्टिक पाइप से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आनन-फानन में स्वजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की मदद से स्वजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
मामले में थाना प्रभारी सुधांशु बघेल का कहना है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना के संबंध में परिजनों से भी पूछताछ जारी है।