लोगों ने लिए चटकारे


गुलाब देशमुख/धारा न्यूज़/पॉलिटिकल रिपोर्ट
खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच आर पार की लड़ाई हो रही है तीखे व्यंग्य और शब्दभेदी बाण सोशल मीडिया पर छोड़े जा रहे हैं।
रमन सिंह और भूपेश बघेल आमने सामने इस लड़ाई में दिख रहे हैं।
आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा कि
*युवा साथियों मेरी आप सब से अपील है*
*आंकड़ों की बाजीगरी कर *बेरोजगार युवाओं का मजाक बनाने वाली भूपेश बघेल सरकार को 2023 में बेरोजगार करना है।*
*संकल्प लीजिए – कमर कस लीजिए- आईना दिखाना जरूरी है।*
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ट्रोल होते दिख रहे हैं।
लोगों ने उल्टा रमन सिंह को घेर कर एक व्यक्ति ने पूछा है कि
*2014 से हर साल दो करोड़ रोजगार देने वाले कहाँ सो रहे हैं.*
एक यूजर ने कहा
*वो जो 0 .6% बेरोजगारी है उसमें गबन सिंह एंड कम्पनी शामिल हैं।*
एक व्यक्ति ने लिखा
“एक बार अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को पूछ ले महोदय आपको वास्तविकता पता चल जाएगी…… भूपेश है तो भरोसा है।”
कुछ समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लिखे हैं।
रमन सिंह ने बेरोजगारी के आंकड़े वाली बाजीगरी को व्यंग्य बनाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की लेकिन जिस तरीके से यूजर्स उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं। उससे कांग्रेस का पलड़ा भारी दिखाई देता है।
इससे पहले भी कांग्रेस के घोषणा पत्र पर चुटकी लेते हुए रमन सिंह ने भूपेश बघेल को घेरा था लेकिन 17 अप्रैल को जिला बनाने वाले वादे ने कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि खैरागढ़ की जनता में भी उसका एक अलग माहौल बन गया है।
रमन सिंह के हर सवाल का भूपेश बघेल जवाब देते नजर आ रहे हैं इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है इस उप चुनाव की लड़ाई कोमल जंघेल विरुद्ध यशोदा वर्मा ना होकर पूर्व मुख्यमंत्री बनाम वर्तमान मुख्यमंत्री हो गया है।
