Gulab @ durg
पूरे छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व में वोट लेने और देने का काम खत्म हो गया है। नतीजा 3 दिसंबर को सामने आ जाएगा। इस बीच धारा न्यूज़ ने विभिन्न मतदाताओ से बातचीत कर मन टटोलने का प्रयास किया गया उसमें युवाओं का रुझान ज्यादातर बीजेपी की ओर दिखाई दिया। तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू से ही नहीं कांग्रेस सरकार से भी खासा नाराज मालूम हुए।
साइलेंट युवा वोटर्स का मूड भी सत्ता पक्ष की ओर नहीं दिखा वह खुलकर नहीं बोले लेकिन उनके चेहरों के हाव भाव को भी समझने का प्रयास किया गया।वहीं 49 वर्षीय बीजेपी कैंडिडेट ललित चंद्राकर को क्षेत्र के युवा इस बार मौका देना चाह रहे हैं। वे और भी पार्टियों से उम्मीद कर रहे थे लेकिन दमखम के साथ लड़ने वाले और जनता तक पहुंचने में नाकाम निर्दलीय प्रत्याशियों के कारण युवाओं ने जो जीत सकता है उसे वोट देने का प्रयास किया है, कुल मिलाकर बीजेपी की ओर झुकाव का यह मामला केवल व्यक्तिगत नहीं है बल्कि कांग्रेस सरकार के द्वारा युवाओं के प्रति कोई विशेष योजना नहीं बनाना, बेरोजगारी भत्ता में दोहरापन,बेरोजगारी ,पीएससी मामले में हुए भ्रष्टाचार से लेकर अन्य कई मुद्दों पर नाराजगी जाहिर करते मिले। युवाओं का रुझान बीजेपी की ओर इस दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में देखने को मिला इससे कयास लगाया जा रहा है कि ललित चंद्राकर को युवाओं का साथ मिला है। कई ऐसे भी मतदाता मिले जिनके नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं और वह भाजपा प्रत्याशी को ही वोट देना चाह रहे थे। वे अपने बी एल ओ के खिलाफ भी निर्वाचन आयोग में शिकायत करना चाह रहे हैं।
बहरहाल 3 दिसंबर को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। कि आखिर युवा किस ओर गए हैं।