अंडा. ग्रामीण अंचल के ग्राम कुथरेल में 16 से 22 दिसंबर तक श्री शिव महापुराण कथा का दिव्य आध्यात्मिक आयोजन गायत्री ज्ञान मंदिर कुथरेल में किया जा रहा है जिसके लिए आज महिला मंडल के द्वारा अन्नघट थैला का वितरण और निमंत्रण समस्त ग्राम वासियों को दिया गया। और सभी भक्तों को अन्नदान का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम को लेकर ग्रामवासियों मे भारी उत्साह है।
क्योंकि यही है प्रत्यक्ष मदद
गायत्री परिवार में साधना और दान का बहुत ज्यादा महत्व है। गायत्री परिवार का मानना है कि व्यक्ति को रोज कुछ न कुछ दान करना चाहिए, जिससे समाज को सीधे फायदा हो सके। यही वजह है कि गायत्री परिवार के सदस्य रोज सुबह-शाम खाना बनाने से पहले कम से कम एक मुट्ठी चावल निकालकर अलग से रख देते हैं। यह चावल या तो उसी दिन मंदिर में पूजा के वक्त जाकर अन्न घट में डाला जा सकता है। या चाहें तो हफ्ते या महीने में एक बार जाकर दान कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम मे दुलारी देवांगन, कुंती देशमुख,तुलसी साहू, गंगा सिन्हा, भारती,देविका, सृष्टि,रोशनी, रीना,वीणु,जिया, संध्या, रीना,खुशी,कोमेश्वरी, राहुल व मंदिर संयोजक यशवंत देशमुख और कार्यक्रम संयोजक प्रेमलाल देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थे।