स्टॉक मार्केट में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में खरीदार के हावी होने की वजह से सेंसेक्स पहली बार 72 हजार को पार कर गया है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में खरीदार के हावी होने की वजह से सेंसेक्स पहली बार 72 हजार को पार कर गया है। सेंसेक्स 72038.43 और निफ्टी 21654.75 पर पहुंच गया है। आज हर सेक्टर के शेयर में तेजी देखने को मिली, जिससे मार्केट भी मजबूत दिखा।
बाजार में तेजी की वजह से निवेशक भी मालामाल हुए। बीते चार दिनों में निवेशकों ने अब तक 11 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया है। 27 दिसंबर को निवेशकों को 2.39 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ। एचडीएफसी के शेयर में आज 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन अतनु चक्रवर्ती को फिर से नियुक्ति की मंजूरी मिल गई है।