छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के तौर पर कल आखिरी दिन था अंतिम दिन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई लोगों ने अपना नामांकन फार्म दाखिल किया कुछ लोग पहले भी दाखिल कर चुके थे लेकिन कल भी एक दाखिल कर चुके लोगों ने दूसरा सेट में नामांकन फॉर्म भरा।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में अब तक 16 लोगों ने नामांकन फार्म दाखिल किया है। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन फॉर्म भरकर चौकाया है। चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में जिन्होंने नामांकन फॉर्म भरे हैं उनके नाम, पार्टी और पता कुछ इस प्रकार से हैं।
1.जुगल प्रसाद जोशी, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, निवासी ग्राम जंजगिरी पोस्ट अंडा,दुर्ग।
2.मनोज कुमार गायकवाड़, निर्दलीय, उमरपोटी जिला दुर्ग।
3. कमलेश कुमार यादव राष्ट्रीय हिंद एकता दल, दीपक नगर दुर्ग।
4. गिरेंद्र कुमार खांडे, गण सुरक्षा पार्टी, मंदिर हसौद रायपुर।
5. द्वारिका प्रसाद, निर्दलीय, सिकोसा जिला बालोद।
6. नारद राम साहू, निर्दलीय, कुथरेल, दुर्ग।
7. लक्ष्मी साहू, निर्दलीय,ग्राम महमरा
8. कामेश्वर साहू, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, कोनारी जिला दुर्ग।
9. ताम्रध्वज साहू, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बोरसी दुर्ग।
10. लक्ष्मी वर्मा, आम आदमी पार्टी,मड़ौदा कैंप रिसाली।
11. संजीत विश्वकर्मा, आम आदमी पार्टी, स्टेशन मड़ौदा रिसाली।
12. ढालेश साहू, जनता जोगी कांग्रेस, रिसामा जिला दुर्ग।
13. राधेश्याम शोरी, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, सेक्टर 6 भिलाई
14. ललित चंद्राकर, भाजपा, मोहन नगर दुर्ग।
15. ईश्वर कुमार निषाद, बहुजन समाज पार्टी कोलिहापुरी दुर्ग।
16. बिमला ठाकुर, निर्दलीय, बोरसी, दुर्ग।
उपरोक्त प्रत्याशियों में कुछ प्रत्याशी नाम वापस कर सकते हैं वहीं नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की वास्तविक सूची क्लियर हो पाएगी। इस सूची में साहू समाज से लगभग 5 कैंडिडेट है। बहरहाल क्षेत्र में अभी चुनावी रंग फीका है नाम वापसी और निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन के पश्चात क्षेत्र में चुनावी रंग नजर आने लगेगा वैसे भारतीय जनता पार्टी अभी प्रचार में सबसे आगे है निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह नहीं आने के कारण अंतिम जनता के बीच पहुंचना बेहद कठिन रहेगा।
सूची में आम आदमी पार्टी से दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है सूत्रों के मुताबिक किसी एक के द्वारा नाम वापस लिया जाएगा।
वैसे यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है लेकिन क्षेत्रीय दल यहां का गणित, भूगोल भी बिगाड़ सकते हैं प्रमुख रूप से जनता जोगी कांग्रेस से ढालेश साहू तो जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से कामेश्वर साहू मैदान में हैं।
शराबबंदी के मामले को लेकर मुहिम चलाने वाली ग्राम महमरा निवासी लक्ष्मी साहू भी निर्दलीय के तौर पर मैदान में है।
अब राष्ट्रीय पार्टियां प्रत्याशियों को मनाने बुझाने में लग गए हैं। देखना होगा कि कितने लोग नाम वापस लेते हैं। बालोद और रायपुर जिले से भी लोगों ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में नामांकन भरा है।
प्रत्याशियों के उपरोक्त दिए गए पते निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से लिया गया है।