खोमेंद्र साहू @ दुर्ग

- मंहगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच का प्रदर्शन
- खाद्य सामग्री पर जीएसटी और गैस, डीजल, पेट्रोल पर बढ़ाये गये ड्यूटी और सेस के वापस लेने मांग
- कार्पोरेट मित्रों को दिये लाखों करोड़ की छूट की राशि आम जनता से वसूल कर रही है सरकार
मोदी सरकार द्वारा खाद्य सामग्रियों में लगाये गये 5% जीएसटी और गैस, डीजल, पेट्रोल पर बढ़ाये गये एक्साईज, कस्टम ड्यूटी, सेस के कारण बढ़ी मंहगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच द्वारा आज गांधी जी की मूर्ति के पास जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया हाथों में पोस्टर लिये मंच के कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, मंच ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के 75 साल में किसा भी सरकार ने कभी खाद्य सामग्रियों पर टैक्स नहीं लगाया था, मोदी सरकार अपने कार्पोरेट मित्रों को दिये गये लाखों करोड़ो की छूट की राशि आम जनता से वसूल कर रही है,
कलेक्टोरेट जाकर मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल को 9 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा जिसमें खाद्य सहित शिक्षा और स्वास्थ्य सामग्रियों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने, गैस, डीजल, पेट्रोल पर बढ़ाये गये ड्यूटी और सेस वापस लेकर जनता को मंहगाई की मार से राहत देने की मांग के अलावा दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों का न्यूनतम पारिश्रमिक बढ़ाकर 800/- प्रतिदिन करने, किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 18 हजार रूपये वार्षिक करने, कृषि उपजों के लिये न्यूनतम मूल्य गारंटी कानून लागू करने, मनरेगा को कृषि से जोड़कर किसानों की मांग पर मजदूर उपलब्ध कराने, फसल बीमा योजना में गणना के लिये धान का मानक उत्पादन 30 क्विंटल और बीमित राशि बढ़ाकर 75 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर करने, सभी प्रकार की योजनाओं में पेंशन की राशि बढ़ाकर प्रति माह 3 हजार रूपये करने और वन अधिकार कानून, पर्यावरण, जल और वायु प्रदूषण कानूनों में किये गये संशोधनों को वापस लेने की मांगें शामिल है ।
मंच के प्रदर्शन में अध्यक्ष एड. राजकुमार गुप्त, पूरन साहू,खोमेंद्र साहू, ढालेश साहू, अरूण कुमार, शांतकुमार, भगतराम, राजेंद्र सिंहा, चुम्मनलाल, हरदीप, अक्षय साहू आदि शामिल थे ।
