यूसुफ चौहान @ अंडा

जिले के शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी अपनी दो सूत्रीय मांग १२,प्रतिशत मंहगाई भत्ता व सातवें वेतनमान के अनुरुप गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर फैडरेशन के बैनर तले २५जुलाई से अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये है।आज २५ जुलाई से सरकारी स्कूलों के ताले नही खुले।जिससे बच्चों की पढा़ई ठप्प रही।साथ ही स्कूलों में शिक्षकों के नहीं होने के कारण मध्यांह भोजन भी नहीं बना।अंडा संकुल के ग्राम अंडा गांधीभांठा शासकीय प्राथमिक शाला और प्राथमिक शाला भांठापारा चिंगरी में शिक्षक उपलब्ध होने से बच्चों को मध्यांह भोजन बनाकर दिया गया।सरकारी स्कूलोें में पढ़ाई अभी रफ्तार नहींं पकड़ी है और इधर शिक्षकों के हड़ताल में चले जाने से स्कूलोें की पढा़ई पूरी तरह ठप्प हो गई है।
“शिक्षकों के हड़ताल मे रहने की सूचना मिली है ।ऐसे मे स्कूलोें में शिक्षकों के नहीं रहने से मध्यांह भोजन बंद रहेगा।जिन स्कूलोें में शिक्षक उपलब्ध रहेंगे वहां मध्यांह भोजन बनाया जाएगा।”
जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग
