छःग एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में दुर्ग भिलाई के सैकड़ो एनएसयूआई कार्यकर्ता ने आज दुर्ग कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंच दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू जी को उम्मीदवार बनाए जाने पर सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई देने पहुंचे।
इस दौरान सोनू साहू ने बताया कि श्री राजेंद्र साहू जी जो एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिन्होंने अपने राजनीति जीवन की शुरुआत ही कांग्रेस के छात्र विंग NSUI से जुड़कर लगातार पार्टी संगठन में सच्चे सिपाही के रूप में जुड़कर आम जनों सभी वर्ग के हित में सक्रियता से आवाज उठाते आए हैं जिस कारण किसान परिवार के बेटे को देश कि सबसे बड़ी कांग्रेस पार्टी से लोकसभा टिकट देकर पार्टी ने जमीनी और निष्ठावान कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है हम दुर्ग एनएसयूआई परिवार के एक एक सिपाही इस फैसले के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं का धन्यवाद आभार प्रकट करते हैं
राजेंद्र साहू जो संगठन में विभिन्न पदों में रहकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ श्री भूपेश बघेल जी के मार्गदर्शन में
मेहनत करते आए हैं।
उन्हे अपना दुर्ग लोकसभा से प्रत्याशी घोषित होने पर एनएसयूआई के हमारे साथी एवं साहू समाज के युवा कार्यकर्ता में आपके नाम की घोषणा से काफी उत्साहित हैं साथ ही संगठन के द्वारा चुनाव में जो भी जिम्मेदारी उन्हें प्रदान की जाएगी उसे पूरी ईमानदारी के साथ पूर्ण कर कांग्रेस प्रत्याशी को इस चुनावी रण में पार्टी के सच्चे सिपाही के तरह चुनाव मैदान में हर संभव अपना शत प्रतिशत सहयोग प्रदान करेंगे।
सोनू साहू ने बताया कि दुर्ग लोकसभा में साहू समाज एक प्रमुख एवं निर्णायक समाज हैं और स्वयं एक सक्रिय जमीनी कार्यकता के रूप में 30 वर्षो पार्टी संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव होने के साथ ही हर तबके में हर वर्ग से सब लोगों को साथ लेकर चलने जमीनी जनधार वाले नेता के रूप पार्टी और समाज के लोगों आम जनता उन्हें बेदाग स्वच्छ छवि वाले नेता के रूप में पहचाने जाते हैं इसका भरपूर फायदा को आगामी लोकसभा चुनाव में राजेंद्र साहू को विजय बनाने में सीधा लाभ होने वाला हैं।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष रवि साहू जिला महासचिव बॉबी गिल युवा कांग्रेस के हरीश देवांगन, सोशल मीडिया से राज देवांगन, अहिवारा NSUI के उपाध्यक्ष रमेश दास, देवेश राजपूत, अहमद, विसु, नवदीप, विसभ, आर्या, विकास, जय नारायण सेन, हर्ष ओझा, राहुल यादव, दद्दू, रुस्तम नेताम, अभिषेक, सूर्यकांत देशमुख, पिंटू ,जतिन टाकुर सहित करीब 200 NSUI के युवा कार्यकर्ता ने बधाई देकर सभी लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को इस चुनाव में जीत दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर भारतीय जनता जुमला पार्टी तानाशाही मोदी सरकार को सत्ता से बाहर कर केंद्र में INDIA गटबंधन वाली पुनः यूपीए कांग्रेस सरकार बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगों ने जीत का संकल्प लिए.।।