दुर्ग जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में सिटी कोतवाली परिसर स्थित दुर्ग के यातायात थाना का घेराव 13 मार्च को करने जा रही है।
विदित हो कि जिलाधीश एसडीएम व पुलिस विभाग को सौंप ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्रामीणों को शहर में वाहन चलाने पर हुलिया और पहचान देखकर रोका जाता है और 10 से 15000 रूपयो की मांग यातायात विभाग द्वारा की जाती है। और नहीं देने की स्थिति में थाना लाकर कोर्ट भेज दिया जाता है । जबकि सड़कों को घेर कर खड़े हुए रसूखदारों व बड़े वाहन मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि यातायात विभाग के संरक्षण में इस तरीके से अवैध वाहनों को खड़ा करवाया जा रहा है। जो कार्रवाई में भेदभाव है। जिसे ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस यातायात थाना का घेराव करेगी। ज्ञापन में उल्लेख है कि ट्रैफिक विभाग द्वारा भेदभावपूर्ण कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले पर आगे क्या होता है यह आगामी 13 मार्च को पता चलेगा फिलहाल ट्रैफिक विभाग के कान खड़े हो गए हैं।