दुर्ग। जिले में 2 अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 लोगों को रौंद दिया, जिसमें दोनों की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। वहीं दूसरी घटना में बाइक सवार युवक ने सड़क पर खड़े हाईवा से जा टकराया। इस तरह दोनों हादसे में तीन युवकों की जान चल गई। अंजोरा और अमलेश्वर थाना क्षेत्र का मामला है।
बताया जा रहा है कि रविवार तड़के 4 बजे दुर्ग के अंजोरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत खैरागढ़ दुर्ग बाईपास मार्ग के पास हादसा हुआ है। इसमें दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभिषेक वर्मा (18 साल) और सचिन वर्मा (18 साल) के रूप में हुई है। दोनों यूपी के हमीरपुर के रहने वाले थे।