रायपुर। गोगांव स्थित दुकान व्यवसायी से मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के मुताबिक विकास कुमार साहू पिता हीरा लाल साहू उम्र 42 वर्ष साकिन गोगांव, गुढियारी रायपुर दिनांक 29.09.2023 को शाम करीब 06.15 बजे अपने शिव गारमेन्ट्स के नाम से मेन रोड रेल्वे अण्डरब्रिज के पास दुकान में था, तभी गोगांव निवासी साहिल टंडन, रैंचो एवं उसके साथी लोग दुकान में घुसकर काउंटर में आकर 5000/- रूपये की मांग करते हुए मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान में तोड-फोड किये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र’. 433/2023 धारा 384,454,294,506,323,427,34 भादवि कायम कर विवेचना दौरान आरोपी विवेक सिंह चौहान पिता श्याम सुंदर सिंह चौहान उम्र 26 वर्ष सा. पानी टंकी के पास पुरानी बस्ती गोगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।