पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा से आज कांग्रेस और भाजपा के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रत्याशी ऋतु पेन्द्राम ने भी निर्वाचन कार्यालय जाकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, कांग्रेस और भाजपा का केंद्रीय नेताओं को लेकर नामांकन डालना उनकी नाकामियों को दिखाता है।
वन अधिकार कानून से सम्बंधित स्थानीय मुद्दों से अब तक शेड्यूल वर्ग वंचित है। हमको लेकर एक भ्रांति फैलाई गई है,की हम एक समाज और जातिगत पार्टी है,गोंडवाना एक राष्ट्रवाचक शब्द है। एसटी एससी ओबीसी सामान्य और हर समुदाय से जो भी शोषित है उन सबकी पार्टी है गोंडवाना जो भी जनहित की समस्याओं को झेल रहा है,उन सबके साथ हमारी पार्टी है। नामांकन रैली में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।