
पांच राज्यों में हुए चुनावों के बाद कांग्रेस संगठन में आज बड़ा बदलाव किया गया है. इस बदलाव में राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. वहीं राजस्थान कांग्रेस दिग्गज नेता एवं अलवर के पूर्व सांसद भंवर जितेन्द्र सिंह को असम का प्रभारी बनाया गया है. सिंह को इसके साथ ही मध्य प्रदेश का भी एडिशनल चार्ज दिया गया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी बने रहेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज अपनी नई टीम घोषित कर दी है. उनकी नई टीम में राजस्थान के दो बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है. इनमें सचिन पायलट को जहां छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं भंवर जितेन्द्र सिंह को असम जैसे अहम राज्य का दायित्व दिया गया है. कांग्रेस संगठन में इस बदलाव में कई बड़े फेरबदल किए गए हैं. कई महासचिव और प्रभारी बदले गए हैं. सुखजिंदर सिंह रंधावा को बतौर राजस्थान प्रभारी बनाए रखा गया है. मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है.
