
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी हैं। वहीं दूसरे चरण के नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है। सीएम भूपेश बघेल दुर्ग में पाटन से आज नामांकन भरेंगे। वहीं BJP के रायपुर जिले के 7 प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे। कांग्रेस और BJP का आज शक्ति प्रदर्शन होगा। देवेंद्र फर्नांडिस भी छग आ रहे है. वे रायपुर और धमतरी में बीजेपी की नामांकन रैली में शामिल होंगे।
सीएम भूपेश के इस नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं। बता दें कि दुर्ग जिले के 6 प्रत्याशी एक साथ नामांकन भरेंगे। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के दिग्गज कलेक्ट्रेट में जुटेंगे। 31 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 2 नवंबर तक अभ्यर्थियों को नाम वापसी का मौका रहेगा।
