रायपुर। भाजपा ने रविवार को रायपुर में अपने 2 केंद्रीय चुनावी कार्यालयों का शुभारंभ किया। वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किरोड़ीमल धर्मशाला जवाहर नगर में रायपुर पश्चिम के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। यहां से पार्टी की तरफ से राजेश मूणत मैदान में है। वहीं दूसरी तरफ भानपुरी में रायपुर ग्रामीण क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस सीट से मोतीलाल साहू को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
इस मौके पर बृजमोहन अग्रवाल के साथ ही रायपुर सांसद सुनील सोनी, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, जयंती भाई पटेल, सभी मंडल अध्यक्ष, प्रभारी और पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपनी पूरी ताकत झोंक देने को कहा। उन्होंने कार्यकताओं से जनता के बीच में जाने, राज्य सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार से जनता को जागरूक करने को कहा। इतना ही नहीं बृजमोहन अग्रवाल ने पहले की भाजपा सरकार के विकास के कामों को भी याद दिलाने की बात कही। और एक बार फिर विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। बृजमोहन अग्रवाल को अपने बीच पाकर पार्टी कार्यकर्ता भी जोश में भरे दिखाई दिए।