प्राप्त जानकारी अनुसार दुर्ग जिले के नेवई थाना अंतर्गत खूनी संघर्ष में धारदार हथियार से हुए हमले में गंभीर रूप से घायल रिसाली निगम क्षेत्र के कांग्रेसी नेता पप्पू यादव की देर रात रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बीते हफ्ते शनिवार की रात दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया था। इस दौरान मृतक के भांजे अमन यादव पर भी हमला हुआ था जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती था जहां से उसको छुट्टी मिल गई। लेकिन धारदार हथियार के वार से पप्पू यादव की जान नहीं बच पाई वह अस्पताल में जीवन और मौत की लड़ाई में जंग हार गया ।बताया जा रहा है कि उसे सेक्टर 9 भिलाई अस्पताल से निजी अस्पताल रायपुर रेफर किया गया था ।
इस मामले में आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। जिसमे एक आरोपी गिरफ्तार बताया जा रहा है। वहीं मामले में संलिप्त आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।