Gulab @ Counting Report
विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा कुछ देर बाद हो जाएगी लेकिन उससे पहले खबर यह है कि 9 राउंड की गिनती में ललित चंद्राकर साढ़े बारह हजार वोटो से आगे हैं। गणना कक्ष में दुर्ग ग्रामीण में 16 राउंड और तीन टेबल की गणना की जानी है।
आपको बता दें कि डाक मत पत्र में भी 50 से ज्यादा वोटो से ललित चंद्राकर आगे बढ़ चुके हैं।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है। पूरे प्रदेश में बीजेपी की लहर है इस बीच कांग्रेस पिछली बार के 68 सीटों से उलट इस बार आधी सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।
दुर्ग का हाल बेहाल है
पूरे दुर्ग जिले में पिछले बार 5_1 से कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी लेकिन इस बार इसके विपरीत परिणाम दिख रहे हैं।
दुर्ग शहर में अरुण वोरा 20000 वोटो से पीछे चल रहे हैं।
तो वही अहिवारा सीट से बीजेपी के डोमनलाल कोरसेवाडा भी लगभग 11000 वोटो से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे से आगे चल रहे हैं। वैशाली नगर सीट से बीजेपी के रिकेश सेन कांग्रेस के मुकेश चंद्राकर को 22000 वोटो से पीछे छोड़कर चल रहे है।
भिलाई शहर और मुख्यमंत्री का पाटन सीट कांग्रेस के खाते में जाते दिख रहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10000 वोटो से आगे चल रहे हैं ।लेकिन अभी परिणाम आना बाकी है।
दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर ताम्रध्वज साहू से काफी आगे निकल चुके है। भाजपाईयों में भारी खुशी की लहर दौड़ गई है।और जीत के जश्न की तैयारी हो रही है।