दुर्ग :- विधानसभा चुनाव के बाद बीते गुरुवार को जिला पंचायत की हुई पहली सामान्य सभा बैठक में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर एवं अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा भी पहुंचे इसमें 15 वें वित्त मद की जिला पंचायत को प्राप्त राशि की सदस्यों के बीच क्षेत्र विकास के लिए बंटवारे को लेकर कांग्रेसी व भाजपाई जिला पंचायत सदस्य आपस में भीड़ गए इसी बीच कांग्रेसी सदस्य शमशीर कुरैशी की एक टिप्पणी को लेकर विधायक श्री चंद्राकर के साथ उनकी तीखी बहस छिड़ गई विवाद के चलते सामान्य सभा में 15 वें वित्त के कार्ययोजना का अनुमोदन नहीं हो पाया।
जनकारी के अनुसार भाजपाई सदस्यों ने कहा कि अब हमारी सरकार है 15 वें वित्त की राशि हम बाटेंगे इस पर कांग्रेसी सदस्य शमशीर कुरैशी ने कहा कि सरकार के आधार पर नहीं जिला पंचायत के बहुमत के आधार पर बांटे जाएंगे तब भाजपाई सदस्यों ने कहा कि पूर्व में 15 वें वित्त की राशि को लेकर सांसद बैठक में आए थे तब कांग्रेसी सदस्यों ने हमारी सरकार है हम राशि नहीं देंगे बोले थे इस पर श्री कुरैशी ने कहा कि मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक या किसी के पास जाए 15 वें वित्त की राशि बहुमत के आधार पर बांटी जाएगी उनकी इस टिप्पणी पर विधायक चंद्राकर भड़क गए।
श्री कुरैशी का कहना है कि विधायक ने कहा कि दादागिरी करने आए हो हम बैठे … है अब सरकार बदल गई है अब यहां रहना है तो जय श्रीराम कहना होगा विधायक चंद्राकर की इस टिप्पणी पर कांग्रेसी सदस्य योगिता चंद्राकर ने भी आपत्ति की।
कांग्रेसी सदस्य चर्चा के दौरान हम पर टारगेट कर रहे थे -ललित
विधायक ललित चंद्राकर का कहना है कि कांग्रेसी सदस्य चर्चा के दौरान हमको टारगेट कर रहे थे इस पर उन्होंने कहा वे कुछ नहीं बोल रहे उनको बीच में क्यों लाया जा रहा है बल्कि कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपाई सदस्यों को 15 वें वित्त की राशि नहीं देंगे बोल दिए थे इस पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नियम विरुद्ध काम नहीं चलेगा जो नियम है उनके हिसाब से काम हो
सभी सदस्यों को बराबर राशि के हिसाब से कार्ययोजना देने कहा है – अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव का कहना है कि 15 वें वित्त मद से जिला पंचायत को 3.30 करोड़ रूपए आया है इसे 12 सदस्यों में बराबर बांटकर उनके क्षेत्र के विकास के लिए उक्त राशि देने की बात कही है इसके हिसाब से प्रत्येक सदस्य को कार्ययोजना प्रस्तुत करने कहा गया है।
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियो को नोटिस जारी करने निर्णय
बैठक के दौरान उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि जिस फसल का किसान उत्पादन नहीं लेते कृषि विभाग उसका मिनी कीट बांट रहा इस पर विभाग से उन्होंने जानकारी मांगी मगर उपसंचालक कृषि बैठक में मौजूद नहीं थे उनकी बैठक में हमेशा अनुपस्थिति की बात कहते सदस्य ने नाराजगी जताई बैठक में मौजूद सदस्यों ने उनके सहित वन विभाग के भी अनुपस्थित अधिकारी को नोटिस जारी किए जाने का प्रस्ताव किया इसी प्रकार गांव गांव पीएचई द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़ देने का भी मुद्दा उठा इस पर सीईओ अश्विनी देवांगन ने बताया कि मामले कलेक्टर द्वारा बनाई टीम जांच करेंगे इस दौरान जिला पंचायत के सभी सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे