ज़िला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष जयंत देशमुख द्वारा प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी डॉ. पलक वर्मा , प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार दुर्ग लोकसभा प्रभारी मनप्रीत सिंह व ज़िला प्रभारी नरेंद्र वर्मा की अनुशंसा सेज़िले के रिक्त ब्लॉको में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है जिसमे यशवंत देशमुख को अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण ब्लॉक युवा कांग्रेस ,पंकज सिंह को अध्यक्ष रिसाली ब्लॉक युवा कांग्रेस ,दीप चंद्राकर को अध्यक्ष उतई नगर युवा कांग्रेस,हेमंत साहू को अहिवारा ग्रामीण ब्लॉक युवा कांग्रेस विजय कुमार वर्मा को अहिवारा नगर युवा कांग्रेस आशीष वर्मा को अध्यक्ष भिलाई 3 चरोदा ब्लॉक युवा कांग्रेस बनाया गया है। साथ ही अजय वर्मा को ज़िला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण का कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
विदित हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए युवा कांग्रेस के लगातार सक्रिय रहे सदस्यों को जवाबदारी दी गई है।
दुर्ग जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण में नियुक्ति से हर्ष का माहौल बन गया है। इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में भी दिखेगा वही युवा कंधों पर सही समय पर जवाबदारी दी गई है।