छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कई चौंकाने वाले वाकये सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अंततः छत्तीसगढ़ियों की आवाज बुलंद करने वाले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की टीम ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का निर्माण किया है लगातार प्रत्याशियों की घोषणा भी हो रही है। क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल धरसिंवा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं तो उसी सूची में दुर्ग ग्रामीण से कामेश साहू का नाम सामने आया है। कामेश साहू लगातार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेवा के माध्यम से कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे हैं और मुखर होकर कांग्रेस और भाजपा की सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर लगातार सक्रिय रहे हैं।
दावेदार कामेश साहू ने बताई प्राथमिकता
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के उम्मीदवार कामेश साहू ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में सड़क निर्माण के प्रभावितो को मुआवजा दिलाना, वहीं किसानों के धान का समर्थन मूल्य ₹ 3200 तक देने की बात, चिट फंड में फंसे पैसों को वापस दिलवाने एवं छत्तीसगढ़ियों को उनके रोजगार व्यापार में स्थापित करने का काम प्रमुख रूप से शामिल है।
उन्होंने बताया कि यह उनका पहला राजनीतिक सफर है और आम लोगों के लिए सेवा के लिए भी वे सदैव तत्पर रहेंगे, यह राजनीति नहीं बल्कि मूल निवासी बूढ़ादेव की सरकार लाने की बात कहीं है।